Stop WhatsApp Promotional Messages: WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हर दिन करोड़ों लोग इस ऐप के ज़रिए चैट, कॉल, वीडियो कॉल और फाइल शेयर करते हैं। लेकिन जहां WhatsApp यूज़र्स को ढेर सारे फीचर्स देता है, वहीं एक चीज़ ऐसी है जो कई लोगों को परेशान करती है — प्रमोशनल मैसेजेस।
WhatsApp पर बढ़ती बिजनेस मैसेजिंग
पिछले कुछ सालों में WhatsApp सिर्फ़ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि बिजनेस टूल भी बन गया है। अब छोटे दुकानदारों से लेकर बड़ी कंपनियाँ तक अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए WhatsApp Business का इस्तेमाल करती हैं। ये कंपनियाँ ऑफर, डिस्काउंट, और सर्विस अपडेट के नाम पर लगातार मैसेज भेजती रहती हैं।
ऐसे में कई बार यूज़र्स को दिन में कई बार अलग-अलग कंपनियों से नोटिफिकेशन और मैसेज आने लगते हैं। ये न सिर्फ परेशान करने वाले होते हैं, बल्कि WhatsApp की पर्सनल फीलिंग को भी बिगाड़ देते हैं।
WhatsApp प्रमोशनल मैसेज कैसे रोकें?
अगर आपको किसी कंपनी की तरफ से लगातार ऑटोमेटेड मैसेज आते रहते हैं, तो अब आप खुद ही इन्हें बंद कर सकते हैं। तरीका बेहद आसान है।
जिस कंपनी से आपको बार-बार मैसेज आते हैं, उस चैट में जाएं। अब वहां एक ही शब्द टाइप करें — STOP।
जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे, उस कंपनी की तरफ से आने वाले ब्रॉडकास्ट और प्रमोशनल मैसेज तुरंत बंद हो जाएंगे।
ये मैसेज दरअसल ऑटोमेटेड सिस्टम से भेजे जाते हैं, यानी इन्हें कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि कंप्यूटर प्रोग्राम भेजता है। इसलिए सिस्टम को “STOP” कमांड देकर आप उसे खुद से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अगर STOP काम न करे तो क्या करें?
कुछ कंपनियों या चैनलों के मैसेज बंद नहीं होते, तब आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ़ प्रमोशनल मैसेज रुक जाते हैं बल्कि उस अकाउंट से कोई कॉल या नोटिफिकेशन भी नहीं आता।
ब्लॉक करने के लिए उस चैट को खोलें, ऊपर तीन डॉट्स पर टैप करें और “Block” पर क्लिक करें। इससे वह चैट पूरी तरह बंद हो जाएगी और आपको अब आगे कोई अपडेट नहीं मिलेगी।
WhatsApp के नए फीचर्स
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और सुविधाजनक बनाने पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कई नए फीचर्स जारी किए हैं, जिनमें लाइव और मोशन फोटो शेयरिंग, नई चैट थीम्स, और AI बैकग्राउंड जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
इसके अलावा, अब WhatsApp में ट्रांसलेशन फीचर भी जुड़ चुका है। इससे आप किसी भी भाषा में आए मैसेज को तुरंत अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp में आया Real Time Translation Feature, अब 19 भाषाओं में कर सकेंगे चैट
WhatsApp अब सिर्फ़ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि बिजनेस और पर्सनल दोनों के लिए जरूरी प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन अगर आपको लगातार आने वाले प्रमोशनल या ब्रॉडकास्ट मैसेज परेशान कर रहे हैं, तो सिर्फ “STOP” टाइप कर के आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
इस छोटे से ट्रिक से आपका WhatsApp फिर से वही एक साफ, पर्सनल और प्राइवेट चैटिंग स्पेस बनेगा
ये भी पढ़ें- WhatsApp को टक्कर! Arattai ऐप ने भारत में मचाया धमाल, लाखों लोगों ने किया डाउनलोड