
iPhone 17 Sale Start: iPhone 17 की बिक्री का भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। शुक्रवार 19 सितंबर 2025 से iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरू हुई और Apple Stores पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के स्टोर्स पर लोग घंटों पहले लाइन में लग गए ताकि वे नए iPhone 17, iPhone 17 Pro और पतले डिज़ाइन वाले iPhone Air मॉडल को सबसे पहले खरीद सकें।
मुंबई के BKC Apple Store के बाहर तो हालात इतने बिगड़े कि वहां झड़प हो गई और पुलिस को भीड़ संभालने के लिए दखल देना पड़ा। कुछ लोगों को मौके पर हिरासत में भी लिया गया। हालांकि, इससे बाकी ग्राहकों का जोश कम नहीं हुआ और सुबह 8 बजे सेल शुरू होते ही लोग नए iPhones लेकर बाहर निकलते नजर आए।
iPhone 17 Pro Max Orange Variant की सबसे ज्यादा डिमांड
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा और डिमांड iPhone 17 Pro Max के नए ऑरेंज कलर वेरिएंट की रही। मुंबई के इरफ़ान ने बताया कि वे गुरुवार रात 8 बजे से ही लाइन में लगे थे ताकि सबसे पहले नया Pro Max मॉडल खरीद सकें। वहीं, अमान मेनन नाम के ग्राहक ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से इस ऑरेंज वर्ज़न का इंतज़ार कर रहे थे, और जैसे ही लॉन्च हुआ तुरंत खरीद लिया।
#WATCH | Mumbai | A customer, Irfan, says, "I've come to buy the orange iPhone 17 PRO Max. I've been waiting since 8 pm…. This time, there are changes to the camera and battery, and the look is also different…" https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/W31cqcXcbA
— ANI (@ANI) September 19, 2025
#WATCH | Mumbai | A customer from Ahmedabad, Manoj says, "I come from Ahmedabad every time… I have been waiting since 5 AM…" https://t.co/mqGcKzpl6t pic.twitter.com/cd2E1P4fbr
— ANI (@ANI) September 19, 2025
दिल्ली और बेंगलुरु में भी दिखा iPhone 17 का क्रेज
दिल्ली में भी कई ग्राहकों ने अपने पुराने iPhone अपग्रेड कर नए iPhone 17 खरीदे। एक ग्राहक ने बताया कि वह iPhone 15 Pro Max से अपग्रेड कर iPhone 17 Pro Max ले रहे हैं। बेंगलुरु के नए Apple Store पर भी सुबह से ही भीड़ लगी रही और लोगों ने बेस वेरिएंट से लेकर प्रीमियम मॉडल्स तक खरीदे।
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
क्या खास है iPhone 17 सीरीज़ में?
- बेस वेरिएंट में अब 120Hz ProMotion डिस्प्ले दिया गया है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में मिलता था।
- स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB बेस स्टोरेज किया गया है।
- कीमत में हल्का बदलाव हुआ है — बेस वेरिएंट लगभग ₹3,000 महंगा है।
- iPhone 17 Pro पिछले साल के मुकाबले ₹15,000 ज्यादा कीमत पर लॉन्च हुआ है।
भारत में Apple iPhone की बिक्री पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है और iPhone 17 सीरीज़ से कंपनी को और ज्यादा ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।



